केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 31 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहले यह परीक्षा 05 जुलाई को होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों को बनाए रखने के लिए, CTET परीक्षा अब 135 शहरों में आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या 112 ही थी। परीक्षा केंद्रों की सूची आधिकारिक वेस www.ctet.nic.in पर मिल जाएगी। कोविड-19 के कारण उम्मीदवारों को होने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में सुधार के लिए एक बार मौका देने का फैसला किया है। जो उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर को बदलना चाहते हैं, वे 07.11.2020 से 16.11.2020 तक 11.59 बजे तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।