देहरादून द फोकस आई 18 जून उत्तराखंड राज्य में आज 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में अब आंकड़ा बढ़कर के 3,38,288 हो गया है जबकि आज 4 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही आज विभिन्न केयर सेंटर से 451 लोग डिस्चार्ज हुए वही अभी भी विभिन्न सेंटर में 3,231 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।उत्तराखंड में आज जिलेवार नवीन करोना संक्रमितों की संख्या निमृत रही अल्मोड़ा में 17 👉बागेश्वर में 3 👉चमोली में 7 👉चंपावत में 8 👉देहरादून में 63 👉हरिद्वार में 46 👉नैनीताल में 14 👉पौड़ी गढ़वाल में 14👉 पिथौरागढ़ में 14👉 रुद्रप्रयाग में 12 👉टिहरी गढ़वाल में 11👉 उधम सिंह नगर में 10 तथा 👉उत्तरकाशी में 3 लोगों में यह संक्रमण पाया गया जिससे राज्य में आज कुल 222 लोग संक्रमित मिले इस तरह राज्य में अब कुल 3,38,288 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। जिस तरह से अब यह संक्रमण उतार पर है यह एक राज्य की जनता के लिए सुकून देने वाला है। अब देखना यह है कि क्या आगामी 22 जून से प्रदेश में सब कुछ करोना काल से पूर्व के आम दिनों की तरह खुल जाएगा ? करोना संक्रमण के नवीन मरीज़ों की संख्या में इसी प्रकार से गिरावट आए तो संभवत प्रदेश सरकार 22 तारीख से भारी राहत दे सकती है