2025 तक टीबी मुक्त देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना करेंगे साकार : डॉक्टर धन सिंह रावत।

देहरादून 7 जुलाई । देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में टीबी सेंटर का शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे और उन्होंने ही इस सेंटर का शुभारंभ किया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरा देश 2025 तक टीबी मुक्त हो सके। लेकिन हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को 2024 तक टीबी मुक्त करने का है।इसके लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जितने भी मरीज हैं उनको सरकार की तरफ से मुफ्त दवाइयों का वितरण किया जा रहा है और हर महीने सरकार द्वारा ₹ 500 ऐसे मरीजों को दिए जाते हैं। उन्होने इंद्रेश अस्पताल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने टीबी के क्षेत्र में इस शुरुआत को करते हुए बहुत ही नेक कार्य किया है ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2024 तक टीवी मुक्त राज्य बनाएगी इसको लेकर प्रचार-प्रसार बहुत तेज हो चुका है और जो ऐसे मरीज है उनको आईडेंटिफाई करने का काम हमारे विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिलों से लेकर सीएचसी और पीएचसी में सभी दवाइयां मुफ्त दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here