20 दिसम्बर से कोटद्वार में होगी सेना भर्ती रैली, कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी

सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अहम खबर है। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के सेना भर्ती कार्यालय की ओर से सेना भर्ती की नई तिथि घोषित कर दी गई है। भर्ती 20 दिसंबर से 02 जनवरी तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। लैंसडौन में गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के भर्ती कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। दी गई जानकारी के अनुसार कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में 20 दिसंबर से 02 जनवरी तक सेना की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली के लिए 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। भर्ती रैली के लिए आवेदन ऑनलाइन अनिवार्य है। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आईडी कार्ड ई मेल द्वारा भेजे जायेंगे। यही नहीं भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही भर्ती मैदान में प्रवेश मिलेगा। भर्ती रैली में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी के साथ ही हरिद्वार व देहरादून जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए जिलेवार भर्ती रैली कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। रैली में प्रतिभाग करने वाले युवकों को फेस मास्क, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर व पानी की बोतल लाना अनिवार्य होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट :

http://www.joinindianarmy.nic.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here