15 अगस्त तक गांगोत्री धाम में लॉकडाउन

उत्तराखंड: गांगोत्री धाम में आज से 15 अगस्त तक लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है।कोरोना संक्रमण के आकड़ों में उछाल आने के मद्देनजर तीर्थ पुरोहित, साधु-संत व स्थानीय निवासियों ने यह फैसला लिया है। इस अवधि में किसी भी बाहरी व्यक्ति को गंगोत्री धाम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस बाबत गंगोत्री मंदिर समिति की ओर डीएम डॉ. आशीष चौहान को भी लेटर भेज दिया गया है। डीएम ने कहा कि गंगोत्री मंदिर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधीन है, इसलिए तीर्थ पुरोहितों की ओर से आए लेटर के संबंध में एसडीएम को उनके साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही देवस्थानम बोर्ड के सीईओ के निर्देशों के क्रम में कदम उठाने को भी कहा गया है।

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने जिस तरह अमरनाथ यात्रा और कांवड़ यात्रा को स्थगित किया, उसी तरह चारधाम यात्रा को भी स्थगित रखा जाना चाहिए था। तीर्थ पुरोहित, साधु-संत व स्थानीय निवासियों ने इसे लेकर मंथन किया,इसी के बाद धाम में आज से 15 अगस्त तक पूरी तरह लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया और धाम में होने वाली दैनिक पूजा में भी सीमित संख्या में पुरोहित शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here