हीरो मोटर कॉरपोरेशन द्वारा प्रदान की गयी वन विभाग को 300 मोटरसाइकिल मील का पत्थर साबित होंगीं : सुबोध उनियाल

ऋषिकेश (देहरादून)। प्रोजेक्ट वन रक्षक के अंतर्गत हीरो मोटो कॉर्प ने हर्बल सोसाइटी, नरेंद्रनगर वन प्रभाग को 300 मोटर बाइकें दीं। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इन मोटर बाइकों को वन सुरक्षा के लिए मील का पत्थर बताया।मुनिकीरेती भद्रकाली मार्ग पर स्थित शिवालिक जैव विविधता पार्क में नरेंद्रनगर वन प्रभाग की ओर से प्रोजेक्ट वन रक्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल और विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समेत सभी ने यहां पार्क में पौधरोपण किया व यहां लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।कार्यक्रम में अपने संबोधन में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वनों की सुरक्षा में यह मोटर बाइकें मील का पत्थर साबित होंगी, वनाग्नि, वन तस्करी आदि जैसी समस्याओं से भी निजात मिल सकेगी।विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रोजेक्ट वन रक्षक की सराहना की, कहा कि इन मोटर बाइकों से वन विभाग अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष हीरो मोटर कॉर्प एवं हर्बल सोसाइटी, नरेंद्रनगर वन प्रभाग के मध्य बाईकों का अधिकारिक हस्तान्तरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here