हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के “नटू काका” का निधन ,चाहने वालों में शोक व्याप्त,,,

मुंबई द फोकस आई सूत्र 3 सितंबर : मशहूर हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले नट्टू काका (घनश्याम नायक) का आज निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शो के निर्माता असित मोदी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए बताया कि नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें कैंसर था। वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे।
विदित हो कि नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी के जरिए सभी को खूब हंसाया। वे तारक मेहता का उलटा चश्मा में जेठालाल के असिस्टेंट का रोल निभाते थे और उनकी दुकान में काम करते थे। वे अपने फनी एक्सप्रेशन्स के जरिए सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे। बाघा संग भी उनकी बॉन्डिंग बेहद खास थी। शो में उनकी क्यूट स्माइल और इंग्लिश बोलने के लहजे के सभी दीवाने थे।

विदित हो किम घनश्याम नायक का जन्म 12 मई, 1944 को हुआ था। वे पिछले काफी समय से बीमार थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे।घनश्याम नायक ने आज रविवार सायं लगभग 5.30 बजे मुंबई के सुचक अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले साल उनकी गर्दन में कुछ गांठें पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी। उन्होंने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया था। वे सन 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद वे बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी सहित कई फिल्मों हा हिस्सा रहे।
आज 77 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दी। उनकी कमी एंटरटेनमेंट जगत व उनके चाहने वालों को हमेशा खलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here