उत्तराखंड: आज हल्द्वानी में आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार का एलान किया।विभिन्न मांगों को लेकर आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा वर्कर्स ने सरकार से सभी आशा वर्कर्स को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने और कम से कम ₹18,000 मासिक मानदेय देने की मांग की है।
हल्द्वानी के महिला अस्पताल में प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा पिछले कई सालों से जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर काम करते आ रही हैं। कोरोना संकट में वे दिन रात मेहनत कर लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए काम कर रही हैं, लेकिन सरकार आशा वर्कर्स के हितों की बात नहीं कर रही, बल्कि उत्पीड़न करने का काम कर रही है। जिसको लेकर आशा वर्कर्स ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार कर दिया है और सरकार को चेतावनी दी अगर मांग नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।