हरिद्वार पुलिस ने 5 माफियाओं पर लगाया गुंडा एक्ट, पूरी खबर पढ़िए आगे,,

हरिद्वार द फोकस आई 25 जनवरी 2022 । हरिद्वार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देशानुसार कोतवाली नगर नशा माफियों के कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने पांच शराब माफियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। जोकि लम्बे समय से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के. धंधे से जुड़े थे।
कोतवाली हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने पत्रकारों को बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग न हो और आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके। जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्र के शराब माफियों जोकि लम्बे समय से अवैध शराब कारोबार से जुड़े थे जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा कई बार कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। लेकिन जमानत के बाद बाहर आकर दोबारा अवैध शराब के धंधे से जुड़ कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करते रहे।
ऐसे पांच शराब माफियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिनमें अशोक कुमार उर्फ सम्मू पुत्र स्व. रमेश चन्द्र निवासी इन्द्रावस्ती हरिद्वार, रामबाबू उर्फ भूरा पुत्र जोगेन्द्र निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला हरिद्वार, ज्ञानी पुत्र मुकट सिंह निवासी हुसैनपुर सैलाब गिचौर सम्भल यूपी हाल रानीगली भूपतवाला हरिद्वार,संदीप उर्फ सापू पुत्र जोनी निवासी किरायेदार पवन मस्तराम गली भूपतवाला हरिद्वार, विष्णु पुत्र दुल्लू निवासी जगली खड़खड़ी हरिद्वार, शामिल है।

III

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here