उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दो दिनों बुधवार और गुरुवार को हज़ार से ज्यादा मामले मिलने से परिस्थितियां और अधिक चिंताजनक हो गई है। राज्यभर में आम लोगों के साथ साथ राजनैतिक हस्तियां भी कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आज झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल, उनका एक सहायक और उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले कई दिन से देशराज कर्णवाल और उनके परिजन बुखार से पीड़ित थे। तीन दिन पहले उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी। आज सुबह आई रिपोर्ट में वे संक्रमित मिले हैं। उन्होंने चिकित्सक की सलाह पर खुद को अपने रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। विधायक की पत्नी और दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। बता दें, हाल के दिनों में ही खानपुर क्षेत्र के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है।