स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर सिटीजन्स फार क्लीन एंड ग्रीन एंबियंस (पंजी) नगर देहरादून द्वारा संकरित किस्म के फलदार पौधों का वितरण ।

देहरादून द फोकस आई 15 अगस्त।स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ अम्रत महाउत्सव 15 अगस्त को व्यापार मंडल प्रेम नगर द्वारा प्रेम नगर बाजार चोक लाईब्रेरी के सामने बड़ी धूमधाम से मनाया गया ‌ । इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी नगर के वरिष्ठ नागरिक अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के सदस्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे । उक्त समारोह के लिए हमारी समिति सिटिजनस फार क्लीन एंड ग्रीन एंबियंस को भी आमंत्रित किया गया था । राजीव पुंज सन्नी अध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य तथा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा झंडा आरोहण किया गया । इस अवसर पर राजीव पुंज सन्नी द्वारा दिये गये उन्नत किस्म के संकरि्त के 500 फलदार पौधों आम,अमरूद, नींबू, चकोतरा, अंजीर इत्यादि का समिति द्वारा वितरण किया गया । पौधे प्राप्त करने वालों से यह प्रण कराया गया कि वह समिति द्वारा प्रदत्त पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल करेगा । पौधे प्राप्त करने वालों को यह बताया गया कि उनको अगले वर्ष रोपित पौधे की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए पुरुस्कृत कर समारोह में सम्मानित किया जाएगा ‌। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमरनाथ कुमार,आर के हांडा, उपाध्यक्ष, आलोक आहूजा, सचिव, अनुराग शर्मा, मीडिया प्रभारी, राजेश बाली, कोषाध्यक्ष, पं केवल शुक्ला , समन्वयक,प्रकाश राठौड़, मंत्री एवं ललित शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here