सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर प्यार और अंत में तकरार,,,, शादीशुदा व्यक्ति से की शादी जिस्मफरोशी के धंधे में उतारना चाहता था,,,,

काशीपुर । सोशल मीडिया पर आए दिन फ्रॉड अब आम सी बात प्रतीत होने लगी है पर लोग फिर भी नहीं मानते जो फिर से इसी प्रकार से सोशल मीडिया पर मित्र बनाते हैं और फिर सीमाएं पार कर जाते हैं जब बहुत देर हो जाती है तब पछताते हैं किसी प्रकार का मामला काशीपुर से ही आया है जहां पर फेसबुक पर हुए प्यार के बाद शादी करना काशीपुर की एक युवती के लिए मुसीबत बन गई। शादी करते ही लड़के ने अपना असली रूप दिखाया। अब युवती ने काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र की रहने वाली एक युवती नें तहरीर दी कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती रामनगर के रहने वाले एक युवक राजेन्द्र से हुई थी, राजेन्द्र नें अपने को अविवाहित बताते हुए उससे शादी कर ली। शादी के उपरांत राजेन्द्र उस पर अनैतिक व्यापार करने को दबाब बनाने लगा, उसके द्वारा मना करने पर राजेन्द्र उसके साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान उसे राजेन्द्र के विवाहित होने तथा दो बच्चे होने की जानकारी मिली। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसने अपना मकान बेचकर राजेन्द्र को दो लाख रुपये भी दे दिए, उसके बाद राजेन्द्र नें उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब उसके सामने जीवन यापन का संकट आ गया है। वहीं पुलिस द्वारा तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here