नोएडा : पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये लोग ग्राहकों को व्हाट्सएप पर लड़कियों की अश्लील फोटो भेज कर बुकिंग करते थे और प्रति लड़की उनसे 5 से 20 हजार रुपये चार्ज करते थे।मामले का खुलासा करते हुए गौतमबुद्ध नगर डीसीपी (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सेक्टर 56 में ए-81 गेस्ट हाउस के सामने ऑनलाइन बुकिंग के जरिए से सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के दो लोग खड़े हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर आरोपियों के व्हाट्सएप नंबर पर लड़की की डिमांड की। डील फाइनल होने के पश्चात आरोपी 2 लड़कियों को अपनी कार से लेकर शनिवार को सेक्टर 56 पहुंचे। डीसीपी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम के साथ मौके पर पहुंची और दो लोगों बुद्धिमान लामा, निवासी नेपाल तथा मोनू निवासी वसंत कुंज, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनका एक साथी एलेक्स निवासी दिल्ली मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया। इनमें से एक लड़की नेपाल की है तो दूसरी कोलकाता की रहने वाली है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे व्हाट्सएप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और फिर उन्हें लड़कियों की अश्लील फोटो भेजते थे। ग्राहक द्वारा पसंद करने के बाद लड़कियों को ग्राहकों के बताए गए घर, होटल या जहां भी ग्राहक बताता था वहां भेज देते थे। इसके लिए वे प्रति लड़की 5 से 20 हजार रुपये चार्ज करते थे। ग्राहक से तय धनराशि को ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के बाद ही वे लड़कियों को ग्राहक के पास भेजते थे। देह व्यापार में लिप्त इन लड़कियों को प्रति ग्राहक 1500 रुपये दिए जाते थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 3 मोबाइल और लगभग 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लड़कियों से पूछताछ की जा रही है।