सुप्रीम कोर्ट ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए, नीट और जेईई मेन 2020 प्रवेश परीक्षा को टाले जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा अपने तयशुदा समय से ही होगी। इस फैसले के बाद अब JEE मेन 2020 का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर, जबकि NEFT की परीक्षा 13 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी।
बता दें, परीक्षा के विरोध में 11 राज्यों के छात्रों ने जेईई मेन और नीट परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई है कि देश में कोरोना महामारी के बीच परीक्षाओं का आयोजन न किया जाए। ऐसे में फिलहाल परीक्षाओं की निर्धारित तारीखों को स्थगित कर दिया जाए।