केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।जिसमें कुल 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परिणाम की जानकारी मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट करके दी,उन्होंने नतीजों के लिए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि CBSE Class XII Results cbseresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं. मंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा उनकी प्राथमिकता है।
सीबीएसई ने परिणाम देखने के लिए तीन वेबसाइट्स का विकल्प दिया है। यहां रोल नंबर और जन्म तिथि के आधार पर रिजल्ट देखा जा सकता है।वहीं, परिणाम जारी होने के 48 घंटों के भीतर छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मार्कशीट अपलोड कर देगा।
ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए निम्न में से एक वेबसाइट पर जाएं
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
results.nic.in
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 5: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।