सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बाहरवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त शाम पांच बजे तक है। परीक्षाएं सितंबर में होने की संभावना है।जबकि 21 से 22 अगस्त शाम पांच बजे तक लेट फीस के साथ आवेदन जमा कराए जा सकते हैं।देश में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए देश के स्कूलों के छात्रों के लिए तीन सौ प्रति विषय और विदेश में स्थित स्कूलों के छात्रों के लिए दो हजार रुपये प्रति विषय फीस निर्धारित है।

दूसरी ओर इस बार इंप्रूवपमेंट परीक्षा का भी छात्रों को मौका मिलेगा। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान जिन विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी और ऐसे में विषयों में एसेसमेंट के आधार पर नंबर दिए गए।यदि छात्र इन नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं तो वह इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं। इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए फीस नहीं ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here