संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें प्रदीप सिंह ने ने पहला, जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी ने वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है।

कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें जनरल कैटेगरी के 304, EWS कैटेगरी के 78, OBC के 251, SC कैटेगरी के 129 इसके अलावा ST कैटेगरी के 67 कैंडिडेट्स शामिल हैं।वहीं,परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।