सिडकुल की एक कम्पनी में देर रात तक कोरोना के 288 मामले…

  • कम्पनी पर केस दर्ज

हरिद्वार में सिडकुल स्थित कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के आंकड़े बढ़कर 288 हो चुके हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए है ,लापरवाही बरतने और कर्मचारियों की जान को खतरे में डालने पर पुलिस प्रशासन ने कंपनी पर केस दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने जिले के सभी उद्योगों के लगभग 10% कर्मचारियों के टेस्ट कराने के आदेश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार अभी 496 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। इसके बाद हालात का सही से अंदाजा लगाया जा सकेगा।

प्रशासन ने कोरोना के इस विस्फोट से निपटने के लिए 30 टीमें बनाई हैं। युनिलीवर कंपनी में कार्यरत 2500 कर्मचारियों में से अट्ठारह सौ के सैंपल लिए गए हैं ,जिसमें से 288 पॉजिटिव आए हैं।वहीं, कोरोना के इतने अधिक मामले आने के बाद प्रशासन ने कंपनी में उत्पादन बंद करा दिया है।

बता दें ,कि इस फैक्ट्री में काम करने वाला एक व्यक्ति दिल्ली अपने भाई के पास गया था और उसके भाई को कोरोना पाये जाने पर जब फैक्ट्री कर्मी की जांच कराई गई और अन्य लोगों की भी जांच हुई तो फिर इस संक्रमण के बारे में पता चला। संक्रमण की पुष्टि होने के बावजूद कंपनी में काम चालू रहा।कंपनी प्रबंधन ने सामाजिक दूरी और निर्देशों का पालन नहीं किया, बताया जा रहा है इस लापरवाही की वजह से ही इतने सारे मामले कोरोना के सामने आये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here