सावन के बाद मोदी कैबिनेट में विस्तार होने की संभावना

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार सावन के बाद हो सकता है।6 जुलाई से शुरू हुआ सावन का महीना 3 अगस्त को खत्म होगा,ऐसे में संभावना है कि मंत्रिमंडल का विस्तार सावन माह खत्म होने के बाद अगस्त के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है।पार्टी सूत्रों का कहना है कि सावन महीना खत्म होने पर कैबिनेट विस्तार करने से पूर्व BJP की राष्ट्रीय टीम घोषित होगी। BJP के एक वरिष्ठ नेता ने बीते दिनों अनौपचारिक बातचीत में यह संकेत दिए थे कि पहले राष्ट्रीय टीम घोषित होगी, उसके बाद कैबिनेट फेरबदल होगा। सूत्रों का कहना है कि आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष की जून में प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस मसले पर बैठक हो चुकी है. डॉ. कृष्णगोपाल ही आरएसएस और बीजेपी के बीच कोआर्डिनेशन देखते हैं।आपको बता दें ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी,नियमों के मुताबिक लोकसभा की कुल सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत यानी अधिकतम 81 मंत्री बनाए जा सकते हैं।पिछली सरकार में मोदी सरकार में 70 मंत्री थे, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी पिछली बार के आंकड़े पर प्रधानमंत्री मोदी ने अमल किया तो कम से कम 13 नए मंत्रियों को सरकार में जगह मिल सकती है। कैबिनेट विस्तार के संबंध में बीजेपी के एक नेता ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम की लिस्ट तैयार है।सूत्रों का कहना है कि संगठन से राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, डॉ. अनिल जैन ओर उत्तराखंड का कोई चेहरा भी मंत्रीमण्डल में शामिल होना संभावित है ।वहीं , कांग्रेस से बीजेपी में आए मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here