*सावधान ,,,, घर घर जाकर अपना घटिया किस्म का सामान बेचने वाले ठगों से रहें सावधान, साजिद है ऐसे ठगों में एक नाम,,, पढ़िए पूरी खबर*

हम हमारी मेहनत की कमाई को कैसे इस्तेमाल करें आजकल इस पर पूरे तरीके से हमारा नियंत्रण नहीं है इन दिनों कुछ ऐसे घटनाक्रम हमारे आपके जीवन में देखने को मिल रहे हैं जिसमें कि हमारे (पुरुषों) के सुबह अपने कार्य क्षेत्र में जाने के बाद एक संगठित रूप से ठगी का धंधा चलाने वाले हमारे परिवारों की महिलाओं को ठगने के उदेश्य से अपने अपने घटिया उत्पाद लेकर हमारे घरों तक पहुंचने लगे हैं जिसमें घटिया किस्म के कपड़े धोने के डिटर्जेंट पाउडर तो कभी कम माफ के व घटिया किस्म के कपड़े तो कभी घटिया किस्म की अपेक्षाकृत बाजार से महंगी प्लास्टिक की कुर्सियां आदि ले कर हमारे आपके घरों में पहुंचते हैं और विभिन्न प्रकार से हमे क्षति पहुंचाते हैं।
इसी क्रम में आज हम बात करेंगे कुछ एक ऐसे लोगों के बारे में जिनके दंश से हम कभी ना कभी डसे जरूर गए हैं।
एक ओर हम आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते हैं तो दूसरी ओर हमारी ग्रहणीयो, माताओं, बहनों बेटियों के हाथों को इस प्रकार के घटिया( प्रमाणित रुप से आवश्यक सुरक्षा मानदंडों पर खरे ना उतरे हुए) डिटर्जेंट पाउडर के संपर्क में आने से हाथों एवं शरीर के हम सभी के इस्तेमाल करने पर अन्य हिस्सों पर इसके दुष्प्रभाव के रूप में परिणाम प्राप्त होते हैं साथ ही साथ इन दिनों देखा जा रहा है कि बीते कुछ वर्षों में एक संगठित रूप से कुछ लोग नजदीकी राज्य मे रहने वाले प्लास्टिक की कुर्सियां आदि को हमारे घरों में आकर ऊंचे दामों पर बेचकर चले जाया करते हैं वे लोग विक्रय करने के समय अपने द्वारा बेचे जा रहे उत्पाद की गारंटी दिया करते हैं जो कि केवल जुबानी होती है आज भी अपना घटिया उत्पाद बेचकर चले जाते हैं तदुपरांत पीछे मुड़कर दोबारा कभी नहीं देखते ।
उनको मालूम होता है कि इस प्रकार के उत्पाद की शिकायत आनी शुरू हो जाएगी, यदि कभी कबार उनके द्वारा कुछेक स्थानों पर विश्वास जीतने की कोशिश के दौरान अपनी संपर्क संख्या दे दी जाती है तो अक्सर इस प्रकार की संख्या पर आवश्यकता पड़ने पर संपर्क नहीं साधा जा सकता क्योंकि वह उसको समाप्त कर देते हैं और कुछ समय बाद नई संपर्क संख्या बाजार से आसानी से लेकर अपना धंधा फिर नए तरीके से चमकाने में लग जाते हैं यदि किन्ही कारणों से उनके संपर्क संख्या पर संपर्क भी हो जाता है तो वह यह समझ कर और एक आध बार बातचीत कर – की उनके द्वारा बेचे गए उत्पाद की शिकायत आ रही है और उपभोक्ता उनके द्वारा प्रदान जुबानी रूप से कही गई गारंटी के रूप में उस उत्पाद को बदलने के लिए कहता है तो वह दिनों ,महीनों तक नाना प्रकार के बहाने बनाकर उनका बेवकूफ बनाते हैं अंततः संपर्क भी समाप्त कर देते हैं जिसका जीता जागता सबूत एक साजिद नाम का व्यक्ति है एवं उसके द्वारा बेचे गए उत्पाद से पीड़ित परिवार एवं कुछ एक परिवार हैं- जिसका खामियाजा हम आपको अपनी कड़ी मेहनत से कमाई गई धनराशि के नुकसान के रूप में झेलना पड़ता है और पढ़ भी रहा है साथ ही साथ शरीर के संपर्क में आने वाले उत्पादों के द्वारा दुष्परिणामों के रूप में भी झेलना पड़ता है और पड़ भी रहा है स्थानीय प्रशासन / पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह इस प्रकार के ठगी करने वाले संगठनों पर कानूनी नकेल कसते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की ठगी आदि से मासूम परिवार वालों को बचाया जा सके एवं इस प्रकार के ठगी के तरीकों को अपनाकर अन्य कोई ठग संगठन भविष्य में ठगी करने की कोई कोशिश ना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here