बलुवाकोट 9 फरवरी। बीते कल कस्बा बलुवाकोट में एक युवक दीपक सिंह चैंसर पुत्र केशव सिंह निवासी कालिका धारचुला द्वारा सरेआम उत्पात मचाया गया। युवक ने सार्वजनिक स्थान पर असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया और जब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह उनकी बातों को नकारते हुए पुलिस कर्मियों से भी झड़प करने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही *थाना बलुवाकोट के थानाध्यक्ष श्री हरीश सिंह* ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दीपक सिंह के खिलाफ धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की। उक्त युवक का 5,000 रूपये का नकद चालान किया गया।
इस दौरान थाना बलुवाकोट की पुलिस टीम ने अपना कार्य बेहद संतुलित और प्रभावी तरीके से किया। पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।