देहरादून 12 अगस्त। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नये कानूनों की जानकारी के साथ साथ साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिये दून पुलिस द्वारा आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा देश भर में लागू किए गए नये कानूनो के संबंध में आम जन को जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी दिये जाने हेतु सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक: 12-08-24 को को थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत सचाणक्य डिफेंस एकेडमी काला गांव में तथा थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत स्थित ICFAI यूनिवर्सिटी तथा GIC निगम रोड सेलाकुई में स्थानीय पुलिस तथा आर0टी0सी0 देहरादून की टीम द्वारा तीन नये आपराधिक कानून BNS/BNSS/BSA के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें तीन नये आपराधिक कानूनो के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों की शंकाओं तथा प्रश्नों का समाधान किया गया।
नये आपराधिक कानूनों की जानकारी के साथ-साथ उक्त अभियान में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को वर्तमान में नशे/साईबर के बढते अपराधों के बारे में जागरुक किया गया। नशे के दुष्प्रभावों के विषय में उपस्थित छात्र/छात्राओं से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें बताया गया कि किन कारणों से युवा नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना भविष्य बरबाद करते हुए अपराध की राह पर चलने को मजबूर हो जाते है, साथ ही सभी छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए उन्हें नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।
वर्तमान में बढते साईबर अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते सम्बन्धित निजी जानकारियां जैसे ओटीपी, एटीम पिन अथवा पासवर्ड किसी भी दशा मे साझा न करने तथा किसी भी प्रकार के फ्राड की आशंका होने पर तत्काल हेल्पाईन नं0 1930 पर निशुल्क कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली बच्चों तथा गणमान्य व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा एप के विषय में भी विस्तृत जानकारियां साझा करते हुए उन्हें इसकी महत्वता के विषय में जागरूक किया गया और बताया कि यदि किसी के साथ अचानक कोई घटना घटित होती है तो हेल्पलाइन नं0 1090 पर कॉल कर वह तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के गुरूजन, छात्र/छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।