बड़ी खबर….26/11 का नायक– एक वक्त का आतंकियों से जंग जीतने वाला करोना से हार गया… जानिए पूरी खबर 👇👇

देहरादून दoफोoआo नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के पूर्व चीफ IPS अधिकारी ज्योति कृष्ण दत्त का बुधवार को गुड़गांव में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से कोरोना से संक्रमित थे। ज्योति कृष्ण दत्त ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो को लीड किया था।

ज्योति कृष्ण दत्त अगस्त 2006 से फरवरी 2009 तक NSG के महानिदेशक रहे। NSG में आने से पहले वह CBI के स्पेशल डायरेक्टर थे। वह बंगाल कैडर से 1971 बैच के IPS अफसर थे।

26/11 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले से निपटने के लिए ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो चलाया गया था। तब पाकिस्तान से आए हथियारबंद आतंकियों ने ताज पैलेस और साउथ मुंबई की अहम इमारतों को टारगेट किया था।

तब 100 साल पुराने ताज होटल में आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। NSG को बंधकों को छुड़ाने और होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराने का जिम्मा दिया गया था जिसे बाखूबी निभाया गया था l

क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए विदेश भेजे थे NSG कमांडो 2007 में वेस्टइंडीज में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को NSG कमांडो की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। भारत सरकार ने यह फैसला कैरेबियाई द्वीपों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से लिया था। इसके बाद NSG कमांडो वेस्टइंडीज भेजे गए थे। तब ज्योति कृष्ण दत्त ही NSG के डायरेक्टर जनरल थे। यह पहला मौका था जब देश से बाहर जाने पर भारतीय टीम को NSG का सिक्योरिटी कवर दिया गया था। करोना की वजह से एक वक्त में आतंकियों को हार का स्वाद चखाने वाला खुद ज़िन्दगी और मौत की जंग में हार गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here