भगवान श्री केदारनाथ की हवाई यात्रा के दौरान एक बड़ा ही गंभीर मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को केदारनाथ धाम हेलीपैड पर उतरते समय एक हेलीकॉप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग कराई गई थी। इसलिए अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसका संज्ञान अब डीजीसीए ने भी ले लिया है।
डीजीसीए ने इस बारे में बयान जारी किया है। डीजीसीए का कहना है कि हम मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल इस लैंडिंग में किसी यात्री को भी चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। डीजीसीए के मुताबिक केदारघाटी में विमान परिचालन के लिए एक गाइडलाइन है। जिसके अनुसार ही विमान चलाए जा सकते हैं। नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।