भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने देहरादून रेलवे से संबंधित एक ट्वीट किया है,जिसमें बीजेपी प्रवक्ता ने रेलवे स्टेशन पर लगी बोर्ड की तस्वीर शेयर की है।इस बोर्ड में शहर का नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में लिखा हुआ है, जबकि बोर्ड से उर्दू गायब है।जिस पर रेलवे ने संज्ञान लेते हुए कहा कि देहरादून स्टेशन के साइनबोर्ड पर कोई संस्कृत नाम नहीं है,उसका दावा है कि साइनबोर्ड पर देहरादून का नाम पहले की तरह बरकरार है। उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में नाम अभी भी डिस्पले है. रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया गया है।
एक जोनल रेलवे अफसर ने कहा कि देहरादून में यार्ड रीमॉडलिंग का काम चल रहा था, तभी निर्माण कार्य में लगे लोगों को कुछ साइनबोर्ड मिले, जिसमें गलती से शहर का नाम संस्कृत में लिखा गया था लेकिन जब स्टेशन को काम के बाद चालू किया गया था तो इसे ठीक कर दिया गया। अब बोर्ड पर देहरादून स्टेशन का नाम अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में लिखा हुआ है।
आपको बता दें, संबित पात्रा से पहले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने ‘ईगल आई’ नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट तस्वीरों को रीट्वीट किया था ,जिसमें देहरादून के नाम को संस्कृत में ‘देहरादूनम्’ लिखा हुआ दिखाया गया था।इसके साथ ही साइनबोर्ड पर उर्दू को छोड़कर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में भी देहरादून का नाम दिख रहा था।जिसके बाद संबित पात्रा ने इन तस्वीरों को शेयर किया, जिस पर रेलवे को तुरंत संज्ञान लेना पड़ा।