श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूटने से लापता हुई महिला श्रद्धालु का शव SDRF ने किया बरामद।

5 मई। कल हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे से 01 किमी पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से कुछ श्रद्धालु फंस गए थे। यात्रा मार्ग पर पूर्व से ही तैनात SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 05 श्रद्धालुओं को (03 महिलाएं व 02 पुरुष ) सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित घांघरिया पहुँचाया गया था व एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक सर्चिंग जारी थी परन्तु रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के सम्भावना के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रात्रि में रोकना पड़ा।

आज प्रातः काल ही SDRF द्वारा पुनः सर्चिंग आरम्भ की गई। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त महिला श्रद्धालु (कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष ,पत्नी श्री जसप्रीत सिंह,निवासी अमृतसर ,पंजाब)के शव को बर्फ की मोटी चादर के नीचे क्रेवास में ढूंढ निकाला व कड़ी मशक्कत से शव को रिकवर कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here