श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। श्रीदेव सुमन विवि की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष, अंतिम सेमेस्टर, स्नातक प्रथम वर्ष, बीएड पाठ्यक्रम की मुख्य व सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 सितम्बर से 12 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियत्रंक डा.आरएस चौहान ने बताया कि विवि के कुलपति डा.पीपी ध्यानी के निर्देशन में आयोजित परीक्षाओं की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं।
विवि की परीक्षाएं भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विवि अनुदान आयोग व राज्य सरकार से समय-समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कराई जाएंगी। डा.पीपी ध्यानी ने बताया कि इस वर्ष की सभी परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगी व सभी छात्रों को इसके लिए ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएंगी। परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी रूप से संचालित करवाने के लिए विवि की ओर से उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है।विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का पूरा विवरण विवि की अधिकारिक वेबसाइट www. sdsuv.ac.in पर उपलब्ध है।