श्रावण मास के प्रथम सोमवार एवं श्रावण मास के शुभ अवसर पर “द फोकस आई” के प्रधान संपादक श्री तरुण मोहन ने दी समस्त सनातनियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

देहरादून 22 जुलाई। आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन श्री शिव की आराधना का एक विशेष महत्व होता है, पूरे देश भर में आज के इस दिवस को बहुत ही शुभ दिवस के रूप में मनाया जाता है वैसे तो उत्तर भारत के देवभूमि उत्तराखंड में एक सप्ताह पूर्व ही श्रावण मास का आगमन माना जाता है।
श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है. लेकिन इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार चंद्र ग्रह का दिन होता है और चंद्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इसलिए इस दिन पूजा करने से न केवल चंद्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है।
किसी भी प्रकार की पूजा हवन आदि के लिए आप उत्तरकाशी उत्तराखंड वाले ,,वर्तमान निवास फिल्लौर मंदिर ट्रस्ट फिल्लौर पंजाब ज्योतिर्विद ज्योतिशाचार्य,, समस्त पूजा, हवन ,कर्मकांड के ज्ञाता पंडित श्री इंदु शेखर भट्ट (पीएचडी) एवम श्री सुमित भट्ट से संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here