उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज 190 अटल आदर्श विद्यालयों के संदर्भ में शिक्षकों, अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विद्यालयों के चयन और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई।बैठक के संबंध में बात करते हुए कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती ने बताया कि 190 विद्यालयों को सीबीएससी पैटर्न में तैयार करने को लेकर आज शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के अधिकारियों की बैठक लेते हुए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए शिक्षा मंत्री ने दिशा निर्देश दिए है। अपर निदेशक ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से दो विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय बनाने की कवायद तेज हो चुकी है।ऐसे विद्यालयों को सरकार सीबीएससी पैटर्न में संचालित करेगी, जिसमें सभी सुविधाएं चल रही है।बाकी जो सुविधाओं की जरूरत होगी उसे राज्य सरकार पूरा करेगी।आपको जानकारी के लिए बता दें,बीती 23 जून को अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम, शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को इस योजना का प्रस्ताव तैयार करने को कहा था, जिसके अंतर्गत गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए पहली से 12 वीं कक्षा स्तर के सीबीएसई बोर्ड के दो-दो इंग्लिश मीडियम स्कूल को 2022 से पहले राज्य के हर ब्लॉक में खोले जाने की सरकार की योजना है।