शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक एकाउंट हैक, पुलिस छानबीन में जुटी

सोशल मीडिया के माध्यम से एकाउंट हैक कर छेड़खानी से लेकर क्लोन एकाउंट बनाकर परिचितों से पैसा मांगने के मामलों में इस कोरोना काल में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन इसका शिकार सिर्फ आम जनमानस ही नहीं बल्कि कई अधिकारीगण भी हुए हैं। अगर उत्तराखंड की बात करें तो महामारी के दौरान उत्तराखंड में भी सोशल एकाउंट हैकिंग, क्लोनिंग के केसेस काफी मात्रा में देखने को मिलें हैं। वहीं, अब जो खबर है आप सोच सकते हैं हैकर्स पर सिस्टम के लिए नकेल कसना कितना मुश्किल हो चुका है। जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने किसी और का नहीं बल्कि प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। मामले में सचिव सोमपाल सिंह ने देहरादून पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत दे दी गई है। सूत्रों की माने तो फिलहाल अकाउंट के गलत इस्तेमाल करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इधर शिक्षा मंत्री के अकाउंट का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकें, इसके लिए पुलिस से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पत्र मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here