शासन : सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज द्वारा किए गए तबादलों को किया गया निरस्त

सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज द्वारा सेवानिवृत्ति से पहले सितंबर व अक्टूबर माह में किए गए सभी तबादलों को शासन ने निरस्त कर दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव वन आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि बिना कार्मिक व सतर्कता विभाग की अनुमति के प्रमुख वन संरक्षक (hoff) ने यह तबादले किये हैं। जबकि तबादला सत्र शून्य घोषित है। शासन के आदेश में कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर स्थानांतरण अधिनियम की धारा 27 के तहत ट्रांसफर प्रस्ताव समिति के समक्ष पेश किये जाने चाहिए।

गौरतबल है , बीती 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए वन विभाग के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) जयराज द्वारा सेवानिवृत्ति से पहले विभाग में रेंजर से लेकर फॉरेस्ट गार्ड तक के ताबड़तोड़ किए गए तबादलों को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने सोमवार को सेवानिवृत्त पीसीसीएफ जयराज द्वारा किए गए सभी तबादलों को निरस्त करने के आदेश प्रमुख सचिव वन को दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here