उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मंगलवार को विधानसभा में अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
बैठक के बाद मंत्री कौशिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से स्मार्ट सिटी के काम में देरी हुई है,हालांकि अब अधिकारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जल निगम, जल संस्थान और विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए कार्यवृत्त की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे भविष्य में गैस पाइप लाइन के लिए भी पहले से योजना बना लें।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने हैं, ये काम स्मार्ट रोड के अंतर्गत दिलाराम चौक से घंटाघर तक, बहल चौक से आरा घर चौक, घंटाघर से किशन नगर चौक और प्रिंस चौक से आरा घर चौक तक कार्य होने हैं। इसके अंतर्गत मल्टी यूटिलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण कार्य, जलापूर्ति कार्य और सड़कों का निर्माण होना है।
इसके अतिरिक्त एडीबी एरिया में सिविल लाइन के अंतर्गत पलटन बाजार में घंटाघर से दर्शनी गेट, परेड ग्राउंड के तीनों ओर, दर्शन लाल चौक से गांधी रोड होते हुए सहारनपुर चौक, तिलक रोड होते हुए सहारनपुर चौक और लुनिया मोहल्ला में कार्य होना है। कनेक्टिंग ड्रेनेज कार्य भी विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने हैं, इसके अतिरिक्त परेड ग्राउंड का पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य होना है।