वैरीअंट 1.2 का भारत में कितना दखल ,,पढ़िए पूरी खबर,,

कोरोना को नियंत्रित करने में लगे भारत के लिए नए वेरिएंट को लेकर फिलहाल राहत की बात यह है की कोरोनावायरस का नया वेरिएंट अभी यहां सक्रिय नहीं हुआ है। यह वैरीअंट काफी संक्रामक बताया जा रहा है और वैक्सीनेशन से बनने वाली एंटीबॉडीज को भी चकमा देने में सफल रहा है। इन सब संभावनाओं के बीच कोरोना वायरस के नए वैरिएंट सी.1.2 के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट किया कि देश में अभी इस वैरिएंट का कोई मामला नहीं पाया गया है।
भारत में सी.1.2 वैरिएंट का कोई मामला नहीं
वहीं भारत में टीकाकरण की दिशा में भी ऊंची छलांग लगाई है । उधर कोरोना के इसने वैरीअंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूoएचoओo) का कहना है कि दुनिया भर में अभी तक इसके 100 मामले मिले हैं। चीन, कांगो, मारीशस, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विटजरलैंड में इसके मामले पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here