हरिद्वार द फोकस आई 20 अक्टूबर
पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्वर्गीय मोहयाल रतन रायजादा श्री बी०डी० बाली की याद में मोहयाल आश्रम हरिद्वार के तृतीय तल के निर्माण का किया गया शिलान्यास ।स्वर्गीय मोहयाल रत्न रायजादा श्री बी० डी० बाली जो कि जनरल मोहयाल सभा के अध्यक्ष पद पर दशकों तक आसीन रहे।
उनका पूरी मोहायल बिरादरी पर अच्छा प्रभाव था । वे चार दशकों से भी अधिक समय तक मोहायल बिरादरी एवं जनमानस के हितों के लिए कार्य करते रहे उनके दशकों के कार्यकाल में सभा धरातल से आसमान तक पहुंची।
स्वर्गीय मोयाल रतन रायजादा श्री बी० डी० बाली तत्कालीन प्रधान (जनरल मोयाल सभा) मृदुभाषी एवं सभी के प्रिय समाजसेवी एवं उद्योगपति ने अपने पूरे कार्यकाल में जनरल मोहयाल सभा ( मोयाल बिरादरी) एवं जनमानस की बेहतरी के लिए कई राज्यों में उन्नत आश्रमों का निर्माण करवाया।उन्होंने अपने दशकों के स्वर्णिम कार्यकाल में सभा के द्वारा बनवाए गए इन उन्नत आश्रमों के निर्माण एवं समाज की उन्नति के लिए चंदे के रूप में भारी-भरकम धनराशि भी सभा एवं जनमानस को प्रदान की, साथ ही साथ देश पर आए संकट/ दैवीय आपदा में भी उन्होंने सदैव बढ़-चढ़कर व्यक्तिगत रूप से एवं सभा की तरफ से सरकारों एवं जनमानस को सहयोग प्रदान किया है जिसमें कि हाल ही में जून 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आई आपदा के समय भी उन्होंने कई ट्रक सहयोग स्वरूप सामग्री भिजवाई थी।
आज उन्हीं की याद में मोहयाल आश्रम हरिद्वार में उनकी धर्मपत्नी और समाज सेविका श्रीमती नीता बाली ने दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को जोकि पूर्व में उनके पति स्वर्गीय रायजादा बी०डी० बाली (प्रधान जनरल मोयाल सभा) जी के द्वारा स्थापित आश्रम के तृतीय तल के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया ।शिलान्यास के इस पावन अवसर पर उनके परिवार से स्वयं उनकी धर्मपत्नी एवं समाज सेविका श्रीमती नीता बाली, पुत्र श्री संजीव बाली, पौत्र एवं पौत्रवधू शामिल हुए।
साथ ही साथ जनरल मोयाल सभा के नव निर्वाचित प्रधान श्री विनोद कुमार दत्त ( बड़े दिग्गज समाजसेवी एवं उद्योगपति) व उनकी सभा के नवनिर्वाचित दर्जनों सदस्य एवं पदाधिकारी साथ ही देश भर से आए हुए विभिन्न स्थानीय सभाओं के पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल हुए। इस अवसर पर वहां पर आए सभी सदस्यों ने देश और समाज के हित में कार्य करने के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही।