देहरादून दिनांक 24 सिंतबर। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग ने अवगत कराया है कि 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मोटर बाइक अभियान (एआईएमई) द्वारा अपने 75 बाइकर्स चालक दल के साथ भारत के 75 विशिष्ट स्थानों में भ्रमण करते हुए कुल्हान यमुना ब्रिज में आगमन किया गया, यहाँ से फ्रीडम बाइकर्स रैली द टाँसब्रिज स्कूल पहुँची, जहाँ मुख्य अतिथि सहदेव पुण्डीर मा० विधायक सहसपुर द्वारा इन 75 बाइकर्स का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा आज प्रातः 9ः30 बजे उक्त फ्रीडम बाइकर्स रैली का फ्लैग ऑफ मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्या खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार सोनकर निदेशक खेल, विजय नागर चेयरमैन द टाँसब्रिज स्कूल, धर्मेन्द्र शर्मा विंग कमान्डर सेवानिवृत हर्षल रमेशभाई मोदी, धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट संयुक्त निदेशक खेल, सतीश कुमार सार्की संयुक्त निदेशक खेल, मनोज शर्मा उप निदेशक खेल, शक्ति सिंह उप निदेशक युवा कल्याण विभाग, नीरज गुप्ता सहायक निदेशक युवा कल्याण विभाग, सुनील डोभाल सहायक निदेशक खेल, राजेश ममगाई प्रधानाचार्य म०प्र० स्पोर्टस कॉलेज देहरादून, श्रीमती शबाली गुरूंग जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती मुन्नी टोलिया नेहरू युवा केन्द्र, श्रीमती ज्योति शाह कॉर्डिनेटर एस०टी०सी० काशीपुर, रविन्द्र भण्डारी उप क्रीड़ा अधिकारी, अमित कटारिया सहायक प्रशिक्षक, प्रदीप सिंह सहायक प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।