उत्तराखंड की नौकरशाही से परेशान चल रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात और डेढ़ दर्जन विधायकों का दिल्ली में ढेरा जमाने के बाद अब रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात का समय मांगा हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दो पेजों का पत्र जेपी नड्डा के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है, वर्ष 2017 में कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड के संकल्प तहत एवम प्रधानमंत्री के आशीर्वाद व पार्टी के विश्वास से सर्वाधिक मत प्राप्त कर विधायक बनें थे, लेकिन शासन के अधिकारियों को बार-बार मंत्रियों द्वारा निर्देशित करने के बाद भी कोई कार्यवाही न करने से उनकी, पार्टी और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने पत्र में लिखा है, मैंने अपनी विधानसभा रायपुर की उपेक्षा को लेकर कई बार केंद्रीय संगठन को अवगत कराया गया , जिसके बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को रायपुर विधानसभा में कार्यो को गति देने के लिए निर्देशित किया गया । जिसके बाद पिछले 2 वर्षों से लगातर मंत्री मदन कौशिक को समस्याओं को लेकर सूचना दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम क्षेत्र के अंतरगत लोक निर्माण विभाग, नाबार्ड द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है। काऊ ने बताया नगर निगम में सीमा विस्तार होने के रायपुर विधान सभा मे 100 में से 24 वार्ड सृजत किये गए हैं, लेकिन नगर निगम में हस्तांतरित किसी भी आंतरिक सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा पूर्व में नाबार्ड से करोड़ो रूपये का बजट बाढ़, सुरक्षा और पेयजल परियोजनाओं के लिए प्राप्त होता था ,परन्तु वर्तमान में रायपुर विधानसभा का नगरीय क्षेत्र में आ जाने से नाबार्ड से स्वीकृत सभी कार्य रुक गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कोरोना के कारण मेरी विधायक निधि भी सौंपी जा चुकी है, जिसके कारण कार्यों को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण जनता की मेरी, पार्टी और भाजपा के प्रति उदासीनता बढ़ी है , लिहाज़ा पार्टी संरक्षण होने के नाते मुझे मुलाकात का समय दें ताकि मैं अपनी समक्ष समस्याओं को आपके सामने व्यक्तिगत तौर पर रख संकू।