हरिद्वार/देहरादून : विदेशी नागरिक समेत दस लोगों के कोरोना पोजिटिव मिले हैं। जिनमें नौ हरिद्वार के स्थानीय है। मेला अस्पताल सीएमएस द्वारा इस सम्बंध में सीएमओ को अवगत कराया गया है। जबकि एक विदेशी नागरिक को भगवानपुर से लाकर मेला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिनके सैम्पल लेकर जिनोम सिक्वेसिंग टैस्ट के लिए दून मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजा गया है।
हम आपको यहां बताते चले कि अभी तक हरिद्वार तीर्थनगरी कोरोना पोजिटिव मामले को लेकर शांत थी, लेकिन यकायक कोरोना के नो पोजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग चौकना हो गया है। बताया जा रहा है कि 14 दिसम्बर से 16 दिसम्बर में कुछ लोगों का आरटीपीसी आर टैस्ट मेला अस्पताल में कराया गया था। जिनमें नौ लोग कोरोना पोजिटिव मिले हैं। जिनके सम्बंध में मैला अस्पताल की ओर सीएमओ को अवगत करा दिया गया है।
वहीं एक विदेशी नागरिक भी कोरोना पोजिटिव मिला है। जोकि यमन का निवासी है। बताया जा रहा है कि यमन नागरिक 11 दिसम्बर को मुम्बई पहुंचा था। जहां से वह अहमदाबाद से होते हुए 15 दिसम्बर को देहरादून के जौलीग्रांट एअर पोट पहुंचा था। जहां पर एम्स की चिकित्सकों की टीम ने उसको आरटीपीसीआर टेस्ट के सैम्पल लिये गये थे। जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव पायी गयी है। जिसके बाद उसकी तलाश की गयी तो वह भगवानपुर में पाया गया। जहां से चिकित्सकों की टीम ने उसको अपने अधिकार में लेकर मंगलवार को मेला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया है। जिसका सैम्पल लेकर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजा गया है।
मेला अस्पताल सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि गत दिनों कुछ लोगों के मेला अस्पताल में आरटीपीसीआर टैस्ट किया गया था। जिसमें सोमवार को मिली रिपोर्ट में नौ लोग पोजिटिव मिले है। जिनके सम्बंध में सीएमओ को अवगत करा दिया गया है। वहीं एक यमन नागरिक को कोरोना पोजिटिव मिलने पर भगवानपुर से लेकर मेला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया विदेशी नागारिक समेत दस कोरोना पोजिटिव लोगों के सैम्पल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजा गया है।