विगत 6 मई को हरिद्वार के सिडकुल में अज्ञात युवक की मौत के कारणों की गुत्थी सुलझी,,, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा,,, पढ़िए पूरी खबर

हरिद्वार । हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव मामले में उसकी मौत पर नया खुलासा हुआ है, अभी तक युवक के गुप्तांग पर चोट पहुंचने से हत्या की बात कही जा रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने अलग-अलग कप्यास पर विराम लगाते हुए युवक की मौत का कारण वाहन चढ़ना बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के पेट पर वाहन चढ़ने से उसके गुप्तांग को कुचलने से मौत हुई है। मृतक के शरीर पर वाहन के टॉयर के निशान साफ दे रहे है। पुलिस ने भी वाहन चढ़ने से युवक की मौत की पुष्टि की है। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।हम आपको यहां बताते चले कि सिडकुल पुलिस ने 6 मई की देर रात को सूचना पर सो चैक के पास एक पार्किंग स्थल के पास से एक युवक का शव बरामद किया था। प्रथम दृष्टया मृतक के गुप्तांग लहुलुहान होने के कारण सम्भावना जताई जा रही थी कि गुप्तांग को चोट पहुंचा कर युवक की हत्या की गयी है। पुलिस ने मृतक के शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन पुलिस को अभी तक सफलता नहीं हाथ नहीं लगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण उसपर वाहन चढ़ने से होनी पायी गयी है।लेकिन सवाल उठता है कि वास्तव में युवक की मौत एक हादसा है या फिर एक सोची समझी साजिश के तहत युवक की वाहन से कुचल कर हत्या है। जिसका पता लगाना पुलिस का काम है। जब तब मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक पुलिस के लिए युवक की मौत की गुत्थी को सुलझाना आसान नहीं होगा। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने पत्रकारों को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण उसपर वाहन में चढ़ने से होना पाया गया है। वाहन युवक के पेट और गुप्तांग को कुचलते हुए निकल गया। जिस कारण युवक की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस शव के पहचान के अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here