वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक देहरादून ने किया जाम की समस्या के निदान के संबंध में ई-रिक्शा वाहनों के ऋषिकेश एवं विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित ई-रिक्शा वाहनों के मार्गों का पुनः अध्ययन/सर्वेक्षण निर्धारित किए समिति का गठन किया गया है।

देहरादून 7 मई। विकासनगर देहरादून की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु वर्तमान समय में जनपद देहरादून अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर संचालित ई-रिक्शा वाहनों का संचालन मुख्य मार्ग से होने के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ते जाम की समस्या के निदान के संबंध में ई-रिक्शा वाहनों के ऋषिकेश एवं विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित ई-रिक्शा वाहनों के मार्गों का पुनः अध्ययन/सर्वेक्षण निर्धारित किए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा संयुक्त अध्ययन/सर्वेक्षण निर्धारण के उपरांत ई-रिक्शा वाहनों के संचालन के संबंध में विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत ई-रिक्शा वाहनों का हरबर्टपुर चौक से चौकी बाजार विकासनगर से अंबाडी पवार मार्केट से कालसी तक तथा डाकपत्थर तिराहा से डाकपत्थर बैराज तक प्रतिबंधित किया गया है तथा बरोटीवाला अंबाडी मोटर मार्ग, केनाल रोड हरीपुर तिराहा, हरबर्टपुर से ढकरानी, वेदांस स्वीट शॉप बाबूगढ़ से बरोटीवाला तक ई-रिक्शा वाहनों का संचालन किया जा सकता है।उक्त आदेश के क्रम में ई-रिक्शा वाहन यूनियन वालों को नोटिस प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here