वरिष्ठ पत्रकार गिरीश भंडारी के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा ने व्यक्त किया दुख।

देहरादून 4 जनवरी 2025 । आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश भंडारी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
अपने अपने संदेश में दुख प्रकट हुए कहा कि गिरीश भंडारी बहुत ही होनहार और मेहनती पत्रकार थे वह अपने कार्य के प्रति बहुत ही गंभीर और सजग रहते थे। बहुत ही कम उम्र में उनके आकस्मिक निधन का सामाचार अत्यंत दुखदाई एवं कष्टकारी है।
करन माहरा जी ने कहा कि मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करुंगा की वह उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
उन्होने कहा कि किसी को अचानक खोने की पीडा उनके परिजन ही समझ सकते है। कांग्रेस परिवार की संवेदना और सद्भावना पीडित परिवार के साथ है।
करन माहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार को भी पीडित परिवार के साथ खडे होकर उनके आश्रित को रोजगार और उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here