लोकसभा कोऑर्डिनेटर एवं विधानसभा प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में हो रही प्रतिदिन की पद्धतियों को और रूप के साथ करें – नवीन जोशी प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार्ड रूम।

देहरादून 15 अप्रैल। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने गतिमान लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी जिलाध्यक्ष, वॉर रूम के सभी पाँचों लोकसभा कोऑर्डिनेटर एवं विधानसभा प्रभारियों से वार्ता कर सभी से आग्रह किया कि वह लोकसभा चुनाव दिनांक 19 अप्रैल को सम्पन्न होने हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए, वह अपने अपने क्षेत्रों में हो रही प्रतिदिन की गतिविधियों से वॉर रूम को अवगत करायें। जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य पार्टियों द्वारा अगर किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन एवं चुनाव को प्रभावित करने नियत से कोई बात सामने आती है तो उसको अविलम्ब चुनाव आयोग से शिकायत कर वॉर रूम को भी अवगत कराएं।
नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा के जुमला पत्र में दावा किया गया है कि 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से निकाल लिया गया है और नीति आयोग की रिपोर्ट को आधार बनाया जा रहा है, पर वही नीति आयोग यह भी दावा करता है अपनी रिपोर्ट में कि देश की 20प्रतिशत आबादी आज ₹46 प्रतिदिन पर गुजर बसर करने के लिए मजबूर है।
जोशी ने कहा कि आज प्रतिदिन दो किसान और दो युवा आत्महत्या कर रहे हैं, भाजपा के पूरे मेनिफेस्टो में केवल दो बार रोजगार की बात की गई है, जिस देश में 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष की आयु से कम के युवाओं की हो और जब 45 साल की बेरोजगारी का आंकड़ा पार हो गया हो वहां सत्तारुड दल के मेनिफेस्टो में रोजगार का जिक्र केवल दो बार होना यह विडंबना नहीं तो और क्या है? दूसरी तरफ कांग्रेस के मेनिफेस्टो (न्याय पत्र) में युवाओं के लिए 30 लाख सरकारी पदों को भरने की बात है और एक लाख सालाना शिक्षित युवा को अप्रेंटिसशिप देने की बात की गई है।
जोशी ने कहा कि अगर किसानों की बात करें तो किसानों को एमसपी की गारंटी का जिक्र तक भाजपा के मेनिफेस्टो में नहीं हैं, उन्होनें कहा कि किसान आन्दोलन में 700 किसान मर गए, किसानों के लिए कीले गढ़वाई गई उन्हें खालिस्तानी और आतंकवादी तक कहा गया परंतु जो उनका मुद्दा है एमएसपी उस पर भाजपा के मेनिफेस्टो में कुछ नहीं कहा गया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एम्एसपी की पूर्ण गारंटी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here