देहरादून द फोकस आई 8 जुलाई देहरादून में दूध बांटने आने वाले एक ऐसे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। लूट के समय भी इसके द्वारा ऐसे वाहन का प्रयोग किया गया जिसमें दूध के डिब्बे बंधे हुए थे। लूट करने के बाद लुटेरा फरार हो गया था।
इस मामले में सिम्मी यादव पुत्र रघुनाथ यादव निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसंत विहार देहरादून ने चौकी इंदिरा नगर में सूचना दर्ज कराई कि वह कल साईं लोक से अपने काम से वापस अपने घर जा रही थी तो रास्ते में इंजीनियरिंग एंक्लेव मैं उसके पीछे पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार जिसकी मोटरसाइकिल पर पीछे दूध की डेगीया बंधी थी, तेजी से आया और उसके हाथ में पकड़े थैले को छीन कर भाग गया, मेरे थैले में मेरा मोबाइल रेडमी तथा 9500 रुपए तथा उसका आधार कार्ड था।
पीड़ित द्वारा दी गई सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम का प्रभारी उप निरीक्षक सुनील नेगी को बनाया गया जिसके साथ 4 कॉन्स्टेबल उपरोक्त घटित घटना का सुराग लगाने हेतु लगाए गए थे ।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कड़ी मेहनत के साथ चैक किए गए। कावली गांव , जीएमएस रोड, साईं लोक, इंजीनियरिंग एनक्लेव , इत्यादि विभिन्न मार्गों के लगभग चार से पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरे चेक करने के पश्चात सीसीटीवी फुटेज की मदद और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तालिब उर्फ सोनू पुत्र स्वर्गीय जाहिद निवासी ग्राम बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता आकाश डेरी कांवली गांव थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 21 वर्ष को लूट के मोबाइल व रुपए व आधारकार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिस पर दूध की डेगीया बंधी थी सहित पकड़ा गया।
मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम में मुख्य भूमिका निभाने वालों में
उo निo सुनील नेगी , कां 1151 धनवीर रावत ,कां 1190 लक्ष्मण सिंह ,कां 203 जितेंद्र कुमार ,कां 741 गौरव चौधरी शामिल थे