रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इस भर्ती के अंतर्गत 35 हजार पदों के लिए पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1) का आयोजन 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक किया जाना है। रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार एनटीपीएसी भर्ती के लिए लगभग 1.25 करोड़ आवेदनों के मद्देनजर सीबीटी का आयोजन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) इलाहाबाद ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के 49 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है। आरआरबी इलाहाबाद कार्यालय के तहत 4099 पदों के लिए आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा मार्च 2021 तक चलेगी। इसमें प्रतिदिन नौ-नौ हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो चरणों में होगी। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि प्रयागराज के 13 केंद्रों पर पहले दिन 1600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कानपुर में 2200 परीक्षार्थी भाग लेंगे।चेयरमैन के अनुसार प्रयागराज, कानपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के झांसी, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अलीगढ़ में परीक्षा केंद्र होंगे। उत्तराखंड में देहरादून, रुड़की और मध्यप्रदेश के ग्वालियर में परीक्षा होगी।
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कामर्शियल अप्रेटिंस आदि।