रुड़की: नाइजीरियन छात्रों से मारपीट के विरोध में एनयूएसआई ने दिया धरना,कॉलेज के डायरेक्टर समेत पांच पर केस दर्ज

बुधवार को भगवानपुर के आरआईटी कॉलेज पुहाना में दो नाइजीरियन छात्रों से मारपीट के विरोध में आज एनयूएसआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर धरना दिया।पुलिस ने भी कॉलेज के चैयरमेन समेत पांच लोंगो पर केस दर्ज कर लिया है।

बता दें, कल यानी बुधवार को कॉलेज के सुरक्षा गार्डों ने दो नाइजीरियन छात्रों से मारपीट की जिसमें एक छात्र को गंभीर चोटें आई जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।इस मारपीट का वीडियो वायरल भी हो गया था। वीडियो को देखने के बाद कॉलेज के अन्य छात्रों ने भी जमकर हंगामा किया था।

पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया था।एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कॉलेज के डॉयरेक्टर, चैयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मारपीट में शामिल सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here