रुद्रप्रयाग में दो घटनाओं में पत्थर गिरने से दो की मौत, कालसी-चकराता मोटर मार्ग बाल-बाल बचे तीन लोग

केदारनाथ हाईवे पर संगम बाज़र के पास सुरंग के नजदीक पहाड़ी से गिरे एक पत्थर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, युवक मयंक ज्वेलर्स तिलवाड़ा में कारीगर का कार्य करता है और कोलकाता पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट ने बताया कि पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ,एक अन्य दर्दनाक घटना में जंगल में घास काटने गई महिला के ऊपर बड़ा पत्थर गिर गया, महिला की भी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मीना देवी (35) पत्नी नंदन सिंह निवासी घेंघडखाल घर से कुछ दूर जंगल में घास लेने गई थी, इस दौरान घास काटते समय पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाड़ी पर भारी बारिश के चलते पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिसके कारण एक टमाटर से लदा वाहन इस मलबे की चपेट में आ कर दब गया, वाहन में बैठे तीन लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।


वाहन चालक राहुल ने बताया साहिया के अष्टी गांव से टमाटर की कैरेट लेकर देहरादून मंडी जा रहे थे, तभी जजरेड की पहाड़ी पर पहुंचते ही अचानक भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने लगा और मलबा सड़क मार्ग पर आ गया।देखते ही देखते टमाटर से लदा वाहन मलबे में दब गया,इस दौरान उन्होंने और दो साथियों ने वाहन से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here