रिकॉर्ड तोड़ विस्फोट,, प्रदेश में नए रिकॉर्ड बनाता करोना.. पहुंचा 8500+ हजार के पार..

Doctor taking throat swab test from male patient. Medical worker is in protective workwear. They are at hospital during epidemic.

देहरादून : उत्तराखंड में गुजरे 24 घंटों में  कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर जहां रिकॉर्ड 8,517 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं, पहली बार सबसे ज्यादा 151 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 62000: से ज्या ज़्यादा पहुंच गई है।

आज 4,548 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 2,20,351 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1,49,489 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, देहरादून जिले में भी आज रिकॉर्ड संक्रमित मरीज आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 33,097 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 27,218 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 3,123 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

वहीं, हरिद्वार जिले में 1045, नैनीताल में 847, ऊधमसिंह नगर में 1,130, पौड़ी में 413, टिहरी में 256, रुद्रप्रयाग में 140,  पिथौरागढ़ में 212, उत्तरकाशी में 389, अल्मोड़ा में 229, चमोली में 348, बागेश्वर में 109 और चंपावत में 276 संक्रमित मिले।

वही चिंता की बात यह है कि प्रदेश में अब तक 3,293 मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 342 पहुंच गई है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या  62911 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here