राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार दुगड्डा के पास क्षतिग्रस्त

(कमलेश कोटनाला)

उत्तराखंड: आज राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नज़ीमाबाद-बुबाखाल भारी बारिश के कारण कोटद्वार दुगड्डा के मध्य चूनाधारा के पास क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस वजह से गढ़वाल के कई क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है।

गढ़वाल की लाइफलाइन कहे जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 534 गढ़वाल के कहीं गांवों के जुड़ें होने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह धूमाकोट, लैंसडाउन, रिखणीखाल, जयहरीखाल, दुगड्डा, थलीसैण, नैनीडांडा समेत कई इलाकों से जुड़ा हुआ है।

वहीं,सड़क मार्ग के टूटने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है,क्योंकि मार्ग जिस जगह पर बाधित हुआ है,वहाँ से गांवों को जोड़ने के लिए अन्य कोई बाईपास नहीं है। लोक निर्माण विभाग की टीम भी लगातार राजमार्ग की मरम्मत में जुटी हुई है।

बता दें, पहाड़ों पर भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन से यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। हर रोज प्रदेशभर में कहीं न कहीं भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो रही है। चारधाम यात्रा से लेकर गढ़वाल के गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के टूटने से आवजाही बंद होने के साथ ही प्रदेश में खराब मौसम के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here