पिथौरागढ़ 27 मार्च। आज थाना जाजरदेवल में *थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे* की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम” के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में थाने में तैनात पुलिस कर्मियों, ग्राम प्रहरीयों, और स्थानीय जनता ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान जिला तम्बाकू नियन्त्रण सैल की टीम ने तम्बाकू नियन्त्रण के लिए विभिन्न रणनीतियों और नियमों पर विस्तृत जानकारी साझा की। टीम ने बताया कि दुकानों में सार्वजनिक रूप से तम्बाकू लटकाकर प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा, और स्कूलों के आस-पास 100 गज के दायरे में तम्बाकू की विक्री करना प्रतिबंधित है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यशाला में तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान, तम्बाकू गुटखा आदि का सेवन करने वालों और स्कूलों के पास तम्बाकू की बिक्री करने वालों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।