रायवाला पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेजा।

रायवाला 31 जनवरी। 25 जनवरी को थाना रायवाला पर शिकायतकर्ता काल्पनिक नाम सूरज पाल पुत्र निवासी जिला शाहजहाँपुर उत्तरप्रदेश द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि मेरी बेटी 14 साल की नाबालिग बेटी को राम नाम का पुरुष 23.01.2023 शाम को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है और कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है ।

घटना की गंभीरता व अपह्ता के नावालिग होने के कारण थानाध्यक्ष महोदय रायवाला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 -15/23 धारा -363,366 ए भा0द0वि0 बनाम राम नाम/पता नामालूम पंजीकृत करवाते हुए अपह्ता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश देकर क्षेत्र मे रवाना की ।

पुलिस द्वारा की गयी तलाश अपह्ता व अभि0 की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.01.23 को तलाश अपहृत्ता व गिरफ्तारी अभि0 /दविश के दौरान नेपाली फार्म के पास मुखविर खास द्वारा दी गयी सूचना व बताये गये स्थान योगनगरी रेलवे स्टेशन के पास पंहुच कर वहां खडे 1 लडका व लडकीं को आवाज देकर बुलाया किंतु पुलिस को अपनी ओर आता देख वे डरकर गये । जिस पर पुलिस टीम द्वारा भाग कर उन्हें रोक लिया गया । पुलिस द्वारा इनसे नाम/ पता पूछा गया तो लडके ने अपना नाम राम थापा पुत्र सेती राम थापा निवासी गुलजार फार्म गली न0 2 पो0 सत्यनारायण मंदिर खदरी खडकमाफ ऋषिकेश देहरादून उम्र- 36 वर्ष व लडकी ने अपना नाम…… पुत्री राम औतार निवासी खैरीखुर्द थाना रायवाला दे0दून उम्र-14 वर्ष बताया । उक्त राम थापा थाना रायवाला पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 -15/23 धारा -363,366 ए ,भा0द0वि0 मे नामजद अभियुक्त हैं ।
अभियुक्त (01-राम थापा पुत्र सेती रामथापा निवासी- गुलजार फार्म गली न0 2 पो0 सत्यनारायण मंदिर खदरी खडकमाफ ऋषिकेश देहरादून उम्र- 36 वर्ष )को गिरफ्तार कर आज समय से मा0 न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।
मुकदमा उपरोक्त मे अपहृता के बयानों के आधार पर धारा 376 भा0द0वि व ,5/6 पोक्सो अधि0 की बढोत्तरी की गयी।
(धारा 376, ,363,366 ए , भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधि0)।

पुलिस टीम म् मुख्यतः (01)- उपनिरी0 लक्ष्मी जोशी
(02) – का0 787 दिनेश महर
(03) – का0 1161 अनित कुमार
(04)-म0का0 825 गीता शर्मा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here