उत्तराखंड में कई विधायकों और मंत्रियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया माध्यम द्वारा देकर उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह भी दी है। उन्होंने संदेश सोशल मीडिया साझा करते हुए बताया है कि आज मैंने बुखार होने के कारण कोरोना का टेस्ट कनिष्क हॉस्पिटल में करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके कारण मैं अपने घर में आइसोलेट हो गया हूँ।अपने स्वास्थ का ध्यान रख रहा हूँ । जो भी मेरे संपर्क मैं आये हो कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है सभी स्वस्थ रहें और अपने कार्य मे व्यस्त रहें।